कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के स्ट्रैंड रोड की बहुमंजिला इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालातों का जायजा लिया और मृतकों के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता और परिजन को नौकरी देने का एलान किया. चार फायर फाइटर, दो रेलवे कर्मचारी और एक पुलिसवाले की मौत रेलवे के ऑफिस वाली मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आग के बाद चार फायर फाइटर, दो रेलवे कर्मचारी और एक पुलिसवाले समेत नौ लोगों की मौत हो गई. ये आग कल शाम करीब 6 बजे लगी थी. जिसके बाद दस से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची. इस बिल्डिंग में पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे का जोनल कार्यालय है और भूतल पर एक कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग केंद्र है. आग की वजह अब तक साफ नहीं कोलकाता नगर निगम के महापौर फिरहाद हकीम और अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे. सुजीत बोस ने बताया कि कम जगह होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत हुई. मंत्री सुजीत बोस के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग से हादसा हुआ. उसकी तेरहवीं मंजिल पर ईस्टर्न रेलवे का ऑफिस है. ...
Inside Buzz Story
Insidebuzzstory Provide you some exciting and interesting current trending stuffs whole over the world.