कहते हैं कि जब वर्चस्व की लड़ाई हो तो लोग सबकुछ भूल जाते हैं. ऐसा ही हुआ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में. जहां एक ही परिवार की दो महिलाओं ने अपना–अपना वर्चस्व दिखाने के लिए 72 लाख की शराब की दुकान के लिए 510 करोड़ की बोली लगा दी. राजस्थान में शराब की दुकानों की नीलामी चल रही है. इसी क्रम में हनुमानगढ़ जिले के कुईंयां गांव के लिए शराब की दुकान की बोली लगाई जा रही थी. शराब दुकान की बोली लगाई जा रही थी. शराब दुकान के लिए बोली 72 लाख से शुरू हुई और लगातार बढ़ती जा रही थी. इस शराब दुकान पर कब्जे के लिए एक ही परिवार की दो महिलाओं में ऐसी होड़ मची कि सुबह 11 बजे से शुरू हुई बोली रात 2 बजे जाकर 510 करोड़ रुपये पर समाप्त हुई. बताया गया है कि कुईंया गांव की ये शराब की दुकान पिछले वर्ष महज 65 लाख में बिकी थी. इस वर्ष इस शराब की दुकान की दुकान की बोली 72 लाख से शुरू की गई. इस दुकान की खरीद को लेकर कुईंया गांव के एक ही परिवार की दो महिलाओं में बहस छिड़ गई. सुबह 11 बजे से बोली लगनी शुरू हुई, जो रात दो बजे 510 करोड़ रुपये पर जाकर समाप्त ह...
Insidebuzzstory Provide you some exciting and interesting current trending stuffs whole over the world.