Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

72 लाख से शुरू हुई शराब दुकान की बोली 510 करोड़ पर हुई खत्म, रात 2 बजे तक चली नीलामी

72 लाख से शुरू हुई शराब दुकान की बोली 510 करोड़ पर हुई खत्म, रात 2 बजे तक चली नीलामी

कहते हैं कि जब वर्चस्व की लड़ाई हो तो लोग सबकुछ भूल जाते हैं. ऐसा ही हुआ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में. जहां एक ही परिवार की दो महिलाओं ने अपना–अपना वर्चस्व दिखाने के लिए 72 लाख की शराब की दुकान के लिए 510 करोड़ की बोली लगा दी.  राजस्थान में शराब की दुकानों की नीलामी चल रही है. इसी क्रम में हनुमानगढ़ जिले के कुईंयां गांव के लिए शराब की दुकान की बोली लगाई जा रही थी. शराब दुकान की बोली लगाई जा रही थी. शराब दुकान के लिए बोली 72 लाख से शुरू हुई और लगातार बढ़ती जा रही थी. इस शराब दुकान पर कब्जे के लिए एक ही परिवार की दो महिलाओं में ऐसी होड़ मची कि सुबह 11 बजे से शुरू हुई बोली रात 2 बजे जाकर 510 करोड़ रुपये पर समाप्त हुई. बताया गया है कि कुईंया गांव की ये शराब की दुकान पिछले वर्ष महज 65 लाख में बिकी थी. इस वर्ष इस शराब की दुकान की दुकान की बोली 72 लाख से शुरू की गई. इस दुकान की खरीद को लेकर कुईंया गांव के एक ही परिवार की दो महिलाओं में बहस छिड़ गई. सुबह 11 बजे से बोली लगनी शुरू हुई, जो रात दो बजे 510 करोड़ रुपये पर जाकर समाप्त ह...

Kolkata Fire: बहुमंजिला इमारत में आग से 9 की मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के स्ट्रैंड रोड की बहुमंजिला इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालातों का जायजा लिया और मृतकों के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता और परिजन को नौकरी देने का एलान किया. चार फायर फाइटर, दो रेलवे कर्मचारी और एक पुलिसवाले की मौत रेलवे के ऑफिस वाली मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आग के बाद चार फायर फाइटर, दो रेलवे कर्मचारी और एक पुलिसवाले समेत नौ लोगों की मौत हो गई. ये आग कल शाम करीब 6 बजे लगी थी. जिसके बाद दस से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची. इस बिल्डिंग में पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे का जोनल कार्यालय है और भूतल पर एक कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग केंद्र है. आग की वजह अब तक साफ नहीं  कोलकाता नगर निगम के महापौर फिरहाद हकीम और अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे. सुजीत बोस ने बताया कि कम जगह होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत हुई. मंत्री सुजीत बोस के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग से हादसा हुआ. उसकी तेरहवीं मंजिल पर ईस्टर्न रेलवे का ऑफिस है. ...

BCCI ANNOUNCES SCHEDULE FOR VIVO IPL 2021

March 7th, 2021 BCCI announces schedule for VIVO IPL 2021 The IPL Governing Council on Sunday announced the schedule for VIVO Indian Premier League 2021 to be held in India. After nearly two years, the IPL extravaganza will return home with Ahmedabad, Bengaluru, Chennai, Delhi, Mumbai & Kolkata hosting the marquee event. The season will kickstart on 9th April, 2021 in Chennai with a high octane clash between defending champions Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore. The World’s Largest Cricket Stadium - Narendra Modi Stadium in Ahmedabad will host the Playoffs as well as the final on 30th May, 2021 which promises to be a visual spectacle. The newly-built stadium that hosted India’s second Pink Ball fixture at home with great grandeur will host its first ever IPL.   Each team is set to play at four venues during the league stage. Out of the 56 league matches, Chennai, Mumbai, Kolkata & Bengaluru will host 10 matches each while Ahmedabad and Delhi wi...

International Women's Day Special Speech In Hindi

International Women's Day Speech In Hindi: 8 मार्च यानी सोमवार को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2021) मनाया जाता है. कुछ क्षेत्रों में, यह दिवस अपना राजनीतिक मूलस्वरूप खो चूका है, और अब यह मात्र महिलाओं के प्रति अपने प्यार को अभिव्यक्त करने हेतु एक तरह से मातृ दिवस और वेलेंटाइन डे की ही तरह बस एक अवसर बन कर रह गया हैं. हालांकि, अन्य क्षेत्रों में, संयुक्त राष्ट्र द्वारा चयनित राजनीतिक और मानव अधिकार विषयवस्तु के साथ महिलाओं के राजनीतिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए अभी भी इसे बड़े जोर-शोर से मनाया जाता हैं. कुछ लोग बैंगनी रंग के रिबन पहनकर इस दिन का जश्न मनाते हैं.  दुनिया के बाकी देशों की तरह ही भारत में भी महिला दिवस को काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लोग इस दिन अपनी मांसमबहन, दोस्त और पत्नी को स्पेशल फील करवाने के लिए उन्हें तोहफे देते हैं. इसी मौके पर स्कूल और कॉले...

Bank Privatisation: सरकार ने इन 4 बैंकों को किया Shortlist, आप ग्राहक हैं या नहीं चेक करें

Bank Privatisation: केंद्र सरकार ने 4 मिड साइज बैंकों को प्राइवेटाइजेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जिन 4 सरकारी बैंकों को सरकार ने प्राइवेटाइजेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है, उनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), बैंक ऑफ इंडिया (BoI), इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank) का नाम शामिल है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इन्हें सरकारी से प्राइवेट बनाया जा सकता है। नई दिल्ली Bank Privatisation: केंद्र सरकार ने 4 मिड साइज बैंकों को प्राइवेटाइजेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इन्हें सरकारी से प्राइवेट बनाया जा सकता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जिन 4 सरकारी बैंकों को सरकार ने प्राइवेटाइजेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है, उनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), बैंक ऑफ इंडिया (BoI), इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank) का नाम शामिल है। सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी बेचकर सरकार राजस्व को बढ़ाना चाहती है ताकि उस पैसे का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं पर ...

Gold Rate today: गिरते-गिरते 43 हजार रुपये तोला के करीब पहुंचा सोना, सोना हुआ 12000 रुपये सस्ता

Gold Rate today: सोने की कीमतों में तगड़ी तेजी देखे जाने के बाद अब सोना लगातार गिरता ही जा रहा है। शुक्रवार को भी सोने की कीमत में गिरावट (gold price fall) दर्ज की गई और सोना 44 हजार (Gold price today) के स्तर से भी नीचे चला गया। बल्कि यूं कहें कि सोना अब 43 हजार रुपये प्रति प्रति ग्राम के स्तर के बेहद करीब आ पहुंचा है। सोने ने पिछले साल अगस्त में 56,310 का उच्चतम स्तर (gold price all time high) छुआ था, लेकिन अब 43 हजार के करीब आ पहुंचा है। यानी सोने की कीमत 20 फीसदी से भी अधिक गिर चुकी है। ऐसे में सवाल ये है कि अभी सोना और गिरेगा या अब इसमें तेजी देखने को मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गुरुवार को ही 1700 डॉलर प्रति औंस से नीचे गिर चुका है यानी 43,900 के लेवल के भी नीचे आ चुका है। वहीं अगस्त में सोने ने 2010 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छुआ था, जिससे अब तक 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। एनालिस्ट मान रहे हैं कि अभी सोने में गिरावट और आएगी। माना जा रहा है कि सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है, जिसके बाद इसमें स्थिरता दिखेगी। यानी इस हिसाब से भारतीय रुपयों में देखा ...

Nora Fatehi के 'दिलबर' गाने को मिला Youtube पर 100 करोड़ व्यूज

दिलबर' और 'हाय गर्मी' जैसे गानों में जबर्दस्त डांस मूव्स दिखा चुकीं नोरा फतेही ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लिया है। नोरा फतेही डांस नंबर 'दिलबर' ने यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा छू लिया है। 'दिलबर' गाना पर 100 करोड़ व्यूज मिलने की खुशी का जश्न नोरा फतेही ने म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के मेंबर और बच्चों के संग मनाया है। दरअसल, 100 करोड़ व्यूज मिलने की खुशी में इस गाने के मेकर्स ने नोरा को म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ऑफिस बुलाया और उन्हें सरप्राइज दिया है। इतना बड़ा सरप्राइज पाकर नोरा सातवें आसमान पर उड़ने लगी। वह इस दौरान कितनी खुश थी ये झलक उनकी सामने आई इन फोटोज में आसानी से देखा जा सकता है। इन फोटो नोरा फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनके साथ बहुत से बच्चे भी दिख रहे हैं। नोरा इस जश्न का सेलिब्रेशन केक काट कर किया है। नोरा केक काटने के बाद बच्चों के साथ अपने दिलबर गाने पर डांस भी किया है। इस दौरान नोरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दिलबर' गाना 2018 में आई फिल्म सत्यमेव जयते का सुपरहिट डांस नंबर था। नोरा ने खुलासा किया...

EPFO keeps interest rate at 8.5% for 2020-21

सरकार की रिटायरमेंट फंड संस्था ईपीएफओ ने गुरुवार को ऐलान किया कि प्रोविडेंट फंड (PF) में जमा रकम पर अब सालाना 8.5 परसेंट के हिसाब से ब्याज मिलेगा. देश के तकरीबन 5 करोड़ जमाकर्ता इस ब्याज दर का लाभ उठा सकेंगे. इसे बड़ी खुशखबरी इसलिए माना जा रहा है क्योंकि कोरोना को देखते हुए ऐसा अनुमान जताया गया था कि सरकार पीएफ पर ब्याज दर को घटा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ईपीएफ से जुड़ा कामकाज सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज यानी कि CBT देखती है. सीबीटी ने ही पीएफ पर 8.5 परसेंट ब्याज देने की सिफारिश की है. अब इस ऐलान पर आगे की कार्रवाई शुरू होगी. सबसे पहले सीबीटी की सिफारिश को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद मौजूदा वित्तीय वर्ष में ईपीएफओ के जमाकर्ताओं के खाते में 8.5 परसेंट के हिसाब से ब्याज मिलना शुरू हो जाएगा. उससे पहले इस निर्णय को सरकारी गजट में प्रकाशित किया जाएगा जिसके बाद ही ईपीएफओ नई दर पर ब्याज देना शुरू करेगा. कोरोना काल में पीएफ पर 8.5 परसेंट की ब्याज दर लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. लोग तो यह मान कर चल रहे थे कि जिस प्रकार देश की अर्थव्...

Rishabh Pant 3rd Test Century - Ahmedabad 4Th Test

अहमदाबाद भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट में नाजुक मौके पर न केवल मोर्चा संभाला, बल्कि सेंचुरी जड़ते हुए पिछले दो वर्षों से चले आ रहे सूखे को भी खत्म किया। पंत का यह टेस्ट क्रिकेट में तीसरी सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने जनवरी, 2019 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 159 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 84वें ओवर की पहली गेंद पर विपक्षी कप्तान जो रूट को सिक्स लगाकर अपने करियर की तीसरी सेंचुरी पूरी की। हालांकि, इसके अगले ही ओवर की पहली गेंद पर जेम्स एंडरसन ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 118 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 101 रन बनाए। Rishabh Pant 3rd Test Century: जो रूट को सिक्स ठोक ऋषभ पंत ने दो वर्ष बाद जड़ी सेंचुरी, 4 बार रहे थे Unlucky 4 बार चूके देखा जाए तो जनवरी 2019 के बाद 4 बार ऐसा मौका आया, जब वह सेंचुरी बनाते-बनाते रह गए। इससे पहले 97, 89 नाबाद, 91 और नाबाद 89 रन तक पहुंचने के बावजूद शतक नहीं बना पाए थे। साहा के रेकॉर...

NCB to file charge sheet in court against Rhea Chakraborty, 32 others in Bollywood drugs probe case

The Narcotics Control Bureau (NCB) is all set to file a whopping 12,000-plus pages charge sheet against at least 33 persons, including film actress Rhea Chakraborty, her brother Showik and others in the Bollywood-drugs mafia probe case arising out of the death of actor Sushant Singh Rajput, officials said here on Friday. The charge sheet, to be filed before a Mumbai Special Court, follow two cases registered by the NCB after an intimation from the Enforcement Directorate, which was probing the financial angles in Sushant’s death on June 14 last year. An NCB team with trunk-loads of the voluminous charge sheet and other papers reached the Special NDPS Court here to file it before a Special Judge. According to senior NCB sources related to the probe, the drug law enforcement agency will be filing the first charge sheet running in over 12,000 pages against around 33 accused to date. Besides Rhea, a girlfriend of Sushant and her brother Showik, the NCB sources said ...

Ind vs Eng: Virat Kohli हुए Duck पर आउट out from Kohli

 Ind vs Eng: Virat Kohli हुए डक पर आउट, सोशल मीडिया पर फैंस ने वायरल किए ये मजेदार Memes ! टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर नाकाम रहा है. अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए. विराट कोहली को बेन स्टोक्स  ने अपना शिकार बनाया. स्टोक्स की गेंद पर कोहली विकेट के पीछे बेन फोक्स को कैच देकर आउट हो गए. मौजूदा सीरीज में कोहली दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं. इससे पहले वह चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीरो पर आउट हो गए थे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने 11, 72, 0, 62, 27, 0 के स्कोर बनाए हैं. विराट कोहली के शून्य पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका मजाक उड़ाया है. विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में 71वें शतक का इंतजार लंबा होता जा रहा है. कोहली ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद से ही कोहली क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बना पाए. विराट कोहली ने पिछली 12 पारियों से एक भी शतक नहीं लगाया है. विराट कोहल...

Farmers Protest: किसान आंदोलन

Farmers Protest: किसान आंदोलन ने मारी सेंचुरी, दिल्ली कूच के लिए अमृतसर से हजारों प्रदर्शनकारी हुए रवाना Farmers Protest: किसानों के नेता नरेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे हुए। सभी के संघर्ष को सलाम। जो दिल्ली नहीं आ सकते वह कम से कम सोशल मीडिया पर तो हम किसानों का हौसला बढ़ाते रहें। Farmers Protest:  नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र  (Central Govt)  के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। आज किसानों के आंदोलन का 100 दिन हो चुके है। वहीं दिल्ली के बॉर्डरों  (Delhi Border)  पर किसान अभी भी जमे हुए हैं। हालांकि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों की संख्या कम हो रही थी लेकिन अब किसानों की संख्या बढ़ने लगी है। जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ( Delhi Police)  ने सुरक्षा का कड़ा इंतजाम कर रखा है। इसी बीच, कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए हजारों किसान अमृतसर (Amritsar) से दिल्ली (Delhi) के ​लिए रवाना हो रहे हैं। गर्मियों के मौसम को देखते हुए इस बार किसानों ने ट्रोलियों में पंखे लगाए हैं। उधर, सिंघु बॉर्डर पर कृषि...

Tsunami warning: Newzealand higher ground following earthquakes

 TSUNAMI WARNING LATEST * Swarm of earthquakes in Pacific - including magnitude 8.1 quake in Kermadec Islands at 8.28am (NZT) - spark Civil Defence warnings. * Tsunami warning for large parts of North Island coast - people near coast from the Bay of Islands to Whangārei, from Matata to Tolaga Bay, Great Barrier Island, and west coast of the North Island from Cape Reinga to Ahipara told to move immediately * There are two different types of tsumani threat. Most of the country is under a beach and marine threat. But the parts where evacuations are taking place are under a land and marine threat. * Evacuation orders "not done lightly" and on basis of watching tsunamis in Indonesia and Japan, official says. "We want people to take this seriously." * 8.1 earthquake followed 7.4 shake at 6.41am and 7.3 quake off North Island coast at 2.27am Full Details Coverage - Thousand of people are gathered on hilltops around many parts of the North Island's coast this morning wa...

Redmi Note 10 Pro Max is India’s most affordable phone with 120Hz Super AMOLED display

 File Pic Source- Twitter official Redmi Note 10 Pro Max is India’s most affordable phone with 120Hz Super AMOLED display, 108MP camera: specs, price and everything to know Redmi Note 10 Pro and Redmi Note 10 also tagging along. Redmi Note 10 Pro Max specs include a 120Hz Super AMOLED display, 108MP camera and more In a Twitter poll ahead of today’s launch, Xiaomi had asked what is it that users would prefer on the Redmi Note 10 series smartphone: best LCD + 120Hz or AMOLED. A majority had inclined towards AMOLED, and Xiaomi had later deleted the poll, leading many to speculate that the Redmi Note 10 phone(s) would come with a 120Hz LCD display—sort of like the Mi 10i. Turns out, those speculations were wrong. Xiaomi, in fact, pulled a rabbit out of its hat on D-day by launching the Redmi Note 10 Pro Max with a segment-first ‘120Hz Super AMOLED display’. There are other improvements too. Budget Xiaomi phones have long been riddled with lacklustre brightness and washed-out colours. ...

PUBG: New State Expected To Launch In India

  Krafton games announced the PUBG universe expansion with a new mobile title called PUBG: New State.  It looks like a more futuristic take on the already popular multiplayer genre. The game will land on both Android and iOS later this year. Ever since PUBG: New State was first announced, the only question a lot of us have on our minds is whether it will come to India. There's a lot of speculation around the same, but it looks like the India launch might be in cards. While there's no official confirmation from Krafton themselves, some reports are suggesting that some people have stumbled upon a hidden Hindi version support for the new PUBG game.  If you look at the image below, you'll notice a huge dump of source code on the website that indicates the Hindi support. File Pic Source - Official Twitter This may come as a relief for a lot of people who are very excited about the game's release. In fact, this game has a huge potential for an explosive launch here considerin...

Elon Musk - SpaceX launches, lands and explodes 3 March 2021

 The sand dunes of Boca Chica Beach, Texas, are seen in November 2020 just blocks from SpaceX's private launch facility. A launch set for Jan. 29, 2021, was scratched by the Federal Aviation Administration due to "safety concerns," an FAA spokeswoman told Border Repor Pic Source- Twitter BOCA CHICA, Texas (KVEO) —  SpaceX Starship explodes after it successfully landed during the SN10 high-altitude test at Boca Chica. SN1P0 lifted off at roughly 5:10 p.m. CT after earlier delays. It successfully touched down on the landing pad. However roughly 10 minutes later, the entire Starship exploded due to methane leaks, reports say. The launch comes after Elon Musk’s interest in incorporating Boca Chica Village into the city of Starbase, Texas. Elon Musk’s SpaceX is building a manufacturing facility in Austin The flight was expected to take place Tuesday, March 1, with Boca Chica residents getting the standard evacuation notice the previous night. The latest test ended with SN9 exp...

Kieron Pollard कायरन पोलार्ड ने एक ही ओवर में जड़ दिए छह छक्के, Yuvraj Singh के रेकॉर्ड की बराबरी

  Kieron Pollard six sixes in WI vs SL 1st T20  : धुरंधर बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के अकीला धनंजय के ओवर में सभी छह गेंदों पर छह छक्के जड़ दिए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने ऐसा किया।Antigua  वेस्टइंडीज  के कप्तान K ieron Pollard ने गुरुवार को युवराज सिंह और हर्शल गिब्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली। उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया है। पोलार्ड ऐसा करने वाले पहले वेस्टइंडियन क्रिकेटर हैं। उन्होंने श्रीलंका के अकीला धनंजय की गेंदों पर यह कारनामा किया है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने ऐसा किया।   गौरतलब है कि  अकीला धनंजय ने इस मैच में हैट-ट्रिक भी ली। उन्होंने इविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को आउट किया। Six Sixes in International Cricket 2007: Herschelle Gibbs  2007: Yuvraj Singh  2021: Kieron Pollard  Pollard Hits 6 Sixes in a Over and become 3rd Batsman to achieve this feet in International Cricket 1. Herschelle Gibbs Vs Netherlands (March 16...

LPG -सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी, चार दिनों में दूसरी बढ़ोतरी

 आम आदमी को एक और बड़ा झटका, LPG सिलेंडर की कीमतों में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई। महज तीन दिन पहले कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वृद्धि ने अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपये कर दी है। नई कीमतें 1 मार्च से लागू कर दी गई हैं। 25 फरवरी को, रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। फरवरी के महीने में यह तीसरी बढ़ोतरी थी। इससे पहले, 4 फरवरी और 14 फरवरी को कीमतों में वृद्धि की गई थी। दिसंबर में LPG सिलेंडर की कीमत में दो बार बढ़ोतरी की गई थी। 1 दिसंबर को इसकी दर 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये और फिर 15 दिसंबर को इसकी कीमत फिर से बढ़ाकर 694 रुपये कर दी गई। यानी एक महीने के भीतर 100 रुपये बढ़ा दी गई। हालांकि, जनवरी में कीमतें नहीं बढ़ाई गई थीं। जनवरी में, गैर-सब्सिडी वाले LPG (14.2 KG) की कीमत 694 रुपये थी। #LPGPriceHike from May 2020 to March 2021 May : ₹581 Jun : ₹593 July : ₹594 Dec : ₹644 Jan : ₹694 Feb : ₹719 Feb : ₹769 Mar : ₹819 फरवरी की शुरुआत में, घरेलू गैस की कीमत में वृद्धि नहीं हुई थी...